अंतर्राष्ट्रीय
27-Dec-2025


इस्लामाबाद,(ईएमएस)। जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने दावा किया है कि प्रांतीय और संघीय स्तर पर सैन्य समर्थित सरकारों के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रदर्शन को विफल करने के लिए उसके एक हजार से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता मोईन रियाज कुरैशी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने लाहौर में पार्टी के समर्थकों के दर्जनों वाहनों को जाने से रोक दिया, जो वरिष्ठ पार्टी नेता और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम सोहेल अफरीदी के साथ प्रदर्शन के लिए आए थे। बता दें इमरान खान भ्रष्टाचार के कई मामलों में अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। अफरीदी समेत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई वरिष्ठ नेता इमरान की रिहाई के मकसद से पंजाब प्रांत में आंदोलन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने संघीय सरकार और पंजाब प्रांत दोनों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेतृत्व वाली सैन्य समर्थित सरकार पर इमरान का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सिराज/ईएमएस 27दिसंबर25 -----------------------------------