-छात्र नेता की हत्या के बाद भाई ओमर हादी मैदान में उतरे, किया जोरदार प्रदर्शन ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद उनके भाई शरीफ ओमर बिन हादी मैदान में उतर आए हैं। ओमर ने कहा कि सरकार जिस तरीके से जांच कर रही है, इससे साफ है कि उन्हें न्याय दिलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सीधे यूनुस को निशाना पर लेते हुए ओमर ने कहा कि अगर सरकार नहीं मानी और जरूरत पड़ी तो वह कैंटोनमेंट और जमुना का घेराव करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस्मान हादी की हत्या के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान ओमर ने कहा कि उस्मान हादी के लिए न्याय की मांग अब बांग्लादेश के 18 करोड़ लोगों की मांग बन चुकी है। सरकार की हालत देखकर साफ है कि वह न्याय दिलाने में दिलचस्पी नहीं रखती। हम सड़कों पर उतर चुके हैं और जब तक न्याय नहीं होता, हम वापस घर नहीं जाएंगे। हमें और भी कड़े कार्यक्रमों की घोषणा करनी पड़ सकती है। देश की स्थिति और भी ज्यादा बिगड़े इससे पहले ही हम साफ कर देना चाहते हैं कि हमें जमुना का घेराव करने के लिए मजबूर न करें। इससे पहले भी ओमर ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि सरकार ने आगामी बांग्लादेश चुनाव को रद्द करवाने के लिए हादी की हत्या करवाई है। ओमर ने राजनीतिक नेताओं और यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को सीधे चुनौती देते हुए कहा कि परिवार को न्याय न मिलना एक बड़ी विफलता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सत्ता में बैठे लोग न्याय नहीं दे सकते तो उन्हें सत्ता छोड़ देनी चाहिए। बता दें छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी ने शेख हसीना को सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर करने वाले आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। उस्मान अपने भारत विरोधी रवैये के लिए भी जाना जाता था। आगामी चुनाव में वह मैदान में था। प्रचार अभियान के दौरान ही उसे 12 दिसंबर को गोली मारी गई थी। इलाज के दौरान उसने 18 दिसंबर को सिंगापुर में दम तोड़ दिया। इसके बाद बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा फैल गई। सिराज/ईएमएस 27दिसंबर25 ------------------------------------