लखनऊ(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। शनिवार को मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन करते हुए उन्हें महान संत, धर्मयोद्धा और साहस व त्याग की प्रतिमूर्ति बताया। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि दशमेश पिता द्वारा अन्याय और अधर्म के विरुद्ध किया गया संघर्ष संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुरु साहिब का धर्मरक्षा का संदेश हमें सत्य, निष्ठा और निर्भीकता के मार्ग पर अडिग रहने की शक्ति प्रदान करता है। इसी अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिंद सिंह जी ने समाज को समानता, प्रेम और भाईचारे का जो मार्ग दिखाया, वह आज भी एक प्रकाश-स्तंभ की तरह समाज का मार्गदर्शन कर रहा है। ज्ञात हो कि हर वर्ष पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस पावन अवसर पर प्रदेश भर के गुरुद्वारों में विशेष अरदास और अखंड पाठ साहिब के आयोजन किए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर गुरु साहिब की शिक्षाओं को याद कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/27दिसंबर2025