महोबा (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी क्षेत्र में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से काट कर निर्ममता से हत्या कर दिए जाने की घटना से ह्ड़कंप मचा है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने यहां बताया की गुढ़ा गाव में लाल दिमान राजपूत का रक्तरंजीत शव उसके खेत में बने मकान में पड़ा पाया गया.माना जा रहा है की किसी धारदार हथियार से हमला बोल कर उसकी हत्या की गयी थी. घटना की जानकारी परिजनों को तब हुयी ज़ब वे सुबह बृद्ध के लिए खाना लेकर पहुंचे.मोके पर खून से लथपथ पड़े लाल दिमान को चारपाई पर पड़ा देख वह सन्न रह गए ओर उन्होंने घटना की पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया है तथा पंचनामा भरकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है. वंदना ने बताया की लाल दिमान के दो पुत्र हरनारायन ओर भागबली गाँव में स्थित मकानो में रहते है. जबकि वह उनसे अलग खेत में बने हुये कच्चे घर में अकेला रहता था.लाल दिमान ने कोई पांच साल पहले अपनी 19 बीघा कृषि भूमि बेंच कर उससे मिली रकम दोनों बेटों में बाँट दी थी. उसने दोनों पुत्रो को दस - दस बीघा जमीन भी दी थी. इसके अलावा वह अभी भी 40 बीघा भूमि का स्वामी था. लाल दिमान के भोजन की ब्यवस्था उसके बेटे एक - एक माह के बंटवारे से करते थे. ग्रामीणों का कहना है की छोटा भागबली अपने बड़े भाई पर पिता की भूमि को चुपचाप लिखवा लेने की आशंका में अक्सर शराब पीकर लाल दिमान से झगड़ता था. अपर एसपी ने बताया की घटना के खुलाशें के लिए पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है.पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है ओर प्रकरण का शीघ्र खुलासा कर हत्याभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने के निर्देश दिए है. एच के पोद्दार