नई दिल्ली (ईएमएस)। एनडीएमसी ने लुटियंस दिल्ली में बिजली-पानी की किल्लत दूर करने के लिए आधुनिक गैस इंसुलेटेड पैनल लगाने और 1 लाख लीटर क्षमता वाला वॉटर कंट्रोल रूम बनाने की योजना तैयार की है, जो जल्द ही धरातल पर उतरेगी। दिल्ली के दिल यानी एनडीएमसी क्षेत्र की सूरत बदलने वाली है। अगर आप इस इलाके में रहते हैं या यहां से गुजरते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। बिजली कटौती और पानी की किल्लत जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए काउंसिल ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है। अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इन योजनाओं पर मुहर लग जाएगी। आइए जानते हैं कि आपके इलाके में क्या-क्या बदलने वाला है। एनडीएमसी के चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि लुटियंस दिल्ली जैसे वीआईपी इलाके में 24 घंटे बिजली देना उनकी प्राथमिकता है। फिलहाल यहां करीब 4,400 हाई टेंशन बिजली पैनल लगे हैं, जिनमें से ज्यादातर 45 साल पुराने हो चुके हैं। अभी ये पैनल पुरानी ऑयल तकनीक पर चल रहे हैं, जो असुरक्षित और आउटडेटेड हो चुकी है। अब इनकी जगह आधुनिक गैस इंसुलेटेड तकनीक वाले पैनल लगेंगे। ये कम जगह घेरते हैं, सुरक्षित हैं और पर्यावरण के लिए भी अच्छे हैं। बिजली चोरी रोकने और सही बिलिंग के लिए स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/27/दिसंबर/2025