इन्दौर (ईएमएस) आयुष्मान भारत योजना के नियमों की अवहेलना का आरोप लगा एलआइजी क्षेत्र स्थित केयर सीएचएच हॉस्पिटल को स्पष्टीकरण हेतु नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस केयर सीएचएच हॉस्पिटल के संचालक एवं प्रबंधक को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश देते सीएमएचओ डॉ. माधव हासानी ने जारी किया है। मामले में बताया जा रहा है कि न्यू देवास रोड, मालवा मिल क्षेत्र निवासी एक छिहत्तर वर्षीय बुजुर्ग मरीज जो कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत उपचार के लिए पात्र था। बावजूद अस्पताल ने रेडक्रॉस सोसायटी का एस्टीमेट बना मरीज से राशि जमा करवाई। जिसकी शिकायत करते उनके दो कहा गया कि प्रबंधन ने योजना के प्रावधानों को नजरअंदाज करते उन पर आर्थिक भार डाला। शिकायत जांच के बाद सीएमएचओ ने अस्पताल संचालक और प्रबंधक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025.