क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


- बिलासा सेवा समिति की अनूठी पहल । बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासा सेवा समिति, बिलासपुर केवट (निषाद) समाज छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय (छ.ग.) मछुआ समाज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन 25 दिसंबर को अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता प्रदेश के तीन प्रमुख केंद्रों—बिलासपुर, रायपुर एवं राजनांदगांव—में एक साथ आयोजित की गई, जिसमें 450 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर अपनी बौद्धिक प्रतिभा का परिचय दिया। बिलासपुर में प्रतियोगिता का केंद्र बंगाली स्कूल, रेलवे परीक्षेत्र में स्थापित किया गया था। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों में शैक्षणिक जागरूकता बढ़ाना, बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना, प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना तथा आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना रहा। इस मंच के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को अपनी योग्यता प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। बिलासा सेवा समिति द्वारा इस प्रतियोगिता हेतु कुल रुपए 51,000 की आकर्षक पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। परीक्षा परिणामों की घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह जनवरी 2026 में आयोजित किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों में विशेष उत्साह देखने को मिला है। आयोजन की पारदर्शिता, अनुशासन एवं सुव्यवस्थित संचालन की समाजजनों एवं परीक्षार्थियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। समिति के पदाधिकारियों ने इसे समाज के शैक्षणिक उत्थान एवं बौद्धिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया तथा भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के आयोजन का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर उपस्थित समाज प्रमुखों, पदाधिकारियों एवं मार्गदर्शकों के प्रति समिति ने आभार व्यक्त किया और सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगकर्ताओं एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 27 दिसंबर 2025