मुंबई, (ईएमएस)। थर्टी-फर्स्ट के मौके पर मुंबई की पायधुनी पुलिस स्टेशन की टीम ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई की। खबर है कि टीम ने 36 करोड़ 74 लाख रुपये से ज़्यादा की हेरोइन और दूसरा कीमती सामान ज़ब्त किया है। इस मामले में अब तक कुल 9 आरोपियों जिनमें 3 महिलाएं हैं, को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 किलो हेरोइन, एक कार, 12 मोबाइल ज़ब्त किए हैं। यह कार्रवाई 16 से 24 दिसंबर के बीच हुई। जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की सुबह मस्जिद बंदर इलाके में एक व्यक्ति को संदिग्ध हरकत करते हुए गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ के दौरान ड्रग तस्करी में शामिल आठ और लोगों को गिरफ्तार किया गया। 16 दिसंबर को पुलिस ने मस्जिद बंदर (पूर्व) के पी.डीमेलो रोड इलाके में जाल बिछाकर जलाराम नटवर ठक्कर (37) और वसीम मजरुद्दीन सैयद (27) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 326.22 ग्राम हेरोइन (लगभग कीमत 1 करोड़ 30 लाख रुपये) जब्त की गई। मुस्कान शेख से पूछताछ में पता चला कि मेहरबान अली मुख्य सप्लायर था। उसके कहने पर माल लाने वाले अब्दुल कादिर शेख को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 करोड़ 38 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई। आगे की जांच में जब पुलिस ने ओशिवारा, आनंद नगर में छापा मारा, तो उन्हें नवाजिस गालिब खान, सारिक मोहम्मद सलीम सलमानी और समद गालिब खान हेरोइन के पैकेट पैक करते हुए मिले। इस जगह से 33 करोड़ 86 लाख रुपये की हेरोइन जब्त की गई। इसके बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस अपराध में रुबीना मोहम्मद सैय्यद खान (30) नाम की एक महिला के शामिल होने का पता चला। जब यह पता चला कि यह माल शबनम शेख का है, तो उसे अजमेर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। उसके बाद, मुस्कान समरुल शेख (19) को भी मस्जिद बंदर इलाके से गिरफ्तार किया गया। स्वेता/संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस