खेल
27-Dec-2025


मेलबर्न (ईएमएस)। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 34 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने के साथ ही अपने 3,000 रन भी पूरे किए। इतने रन बनाने वाले वह इंग्लैंड के 49वें खिलाड़ी बन गए हैं।बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने इस मैच में जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 गेंदों में 34 रन बनाए। डकेट ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। इस मैच के साथ ही डकेट के नाम अब 42 टेस्ट मैचों में 3,005 रन हो यगे हैं। उनका औसत 40.06 और स्ट्राइक रेट 86.44 का रहा है। उनके नाम 6 शतक और 16 अर्धशतक है। वहीं उनका सबसे अधिक स्कोर 182 रन रहा है। है। इस सीरीज में हालांकि डकेट अब तक असफल रहे हैं और केवल 133 रन ही बना पाये हैं। इस मैच में जीत के लिए इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड को जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए डकेट ने पारी की शुरुआत करते हुए 34 रन बनाए, जबकि जैकब बेटहेल ने 46 गेंद में 40 रन बनाये। इंग्लैंड ने इस मैच को चार विकेट से जीता। डकेट सबसे कम गेंदों में 3000 टेस्ट रन पूरे करने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गये है। इससे पहले ये रिकार्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। डकेट ने 3474 गेंदों में ये रन बनाये जबकि गिलक्रिस्ट ने इसके लिए 3610 गेंद खेली थी। वहीं 3468 गेंद खेलकर हैरी ब्रूक इस सूची में पहले नंबर पर हैं और उन्होंने इस मैच में ही यह रिकॉर्ड बनाया था। ईएममएस 27 दिसंबर 2025