:: 52वीं अ.भा. अंतर संस्थान टेबल टेनिस स्पर्धा : पीएसपीबी और रेलवे के खिलाड़ियों ने दिखाया दबदबा, पायस-सिंद्रेला अंतिम-8 में :: इंदौर (ईएमएस)। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 52वीं अंतर संस्थान अखिल भारतीय टेबल टेनिस स्पर्धा अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुँच गई है। शहर के अभय प्रशाल में सफेद गेंद की गूँज और पैडलर्स की फुर्ती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। मुख्य दौर के मुकाबलों में जहाँ अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना वर्चस्व कायम रखा, वहीं कुछ युवा प्रतिभाओं ने भी दिग्गजों को कड़ी टक्कर देकर सनसनी फैला दी। :: मिश्रित युगल : हरमीत-यशस्विनी और पायस-सिंद्रेला की आंधी :: मिश्रित युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में पीएसपीबी (पीएसपीबी) का एकछत्र राज देखने को मिला। शीर्ष वरीयता प्राप्त पायस जैन और सिंद्रेला दास ने आक्रामक शुरुआत करते हुए के.जे. आकाश और नैशा रेवास्कर की जोड़ी को सीधे गेमों में 11-8, 11-6, 11-7 से परास्त किया। वहीं, अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरमीत देसाई और यशस्विनी घोरपड़े ने असम के प्रियांशु और त्रिशा गोगोई के विरुद्ध पहला गेम गँवाने के बाद शानदार वापसी की और 9-11, 11-8, 11-7, 11-8 से मुकाबला जीतकर अंतिम-8 में जगह पक्की की। रेलवे (आरएसपीबी) की ओर से आकाश पाल और पोयमंती बैश्य ने आरबीआई के भरत और अयहिका को 3-0 से हराकर अपनी दावेदारी पेश की। :: पुरुष एकल : विग्रय और साहिल का दबदबा :: पुरुष एकल वर्ग के ग्रुप लीग मुकाबलों में विग्रय रेड्डी (आरबीआई) ने अपनी लय बरकरार रखते हुए केरल के आर.एस. कुमार को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर आक्रामक शुरुआत की। पीएसपीबी के साहिल रावत ने मध्य प्रदेश के साहिल मोडवेकर को 3-0 से मात दी। अन्य मैचों में सिद्धांत कटारिया (हरियाणा) ने पी. हिमांशु (उत्तराखंड) को 3-1 से, प्रथम मदलानी (गुजरात) ने चंदन शर्मा (एएफएस) को 3-0 से और अनिश सोनवणे (महाराष्ट्र) ने श्रीपाल सिंह (एएफएसबी) को 3-0 से पराजित किया। तमिलनाडु के एस. श्रीराम ने एक कड़े संघर्ष में पीएसपीबी के ऋषिकेश जगताप को 3-2 से शिकस्त दी। यूपी के अंश सबरवाल और उमेश कुमार भी अपने मुकाबले जीतकर आगे बढ़े। :: महिला एकल : मोमा दास और अवनी त्रिपाठी का जलवा :: महिला एकल में अनुभवी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोमा दास (पीएसपीबी) ने तमिलनाडु की अनन्या मुरलीधरन को 3-2 से रोमांचक मुकाबले में हराया। उत्तर प्रदेश की अवनी त्रिपाठी ने एएआई की नंदिनी शाह को 3-1 से मात दी। अन्य परिणामों में नेहा कुमारी (ओडिशा) ने अनन्या बसाक को 3-2 से, श्रुति अमृत (महाराष्ट्र) ने फातिमा कादरी को 3-0 से और पृथा वर्तीकर (महाराष्ट्र) ने प्रिशा गोयल (दिल्ली) को 3-0 से पराजित किया। एफसीआई की लंक्षिता नारंग ने बंगाल की बी. सपुर्नी को 3-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनाई। :: पुरुष युगल : सोनवणे-कस्तुरे और विग्रय-आसिफ चमके :: पुरुष युगल वर्ग के मुख्य दौर में भी रोमांच चरम पर रहा। महाराष्ट्र के अनिश सोनवणे और सागर कस्तुरे की जोड़ी ने एफसीआई के समीर साहनी और एम. घोष को 3-1 से हराया। आरबीआई के विग्रय रेड्डी और आसिफ हक ने पंजाब के जतिन और वैभव को 3-0 से मात दी। एएआई की जोड़ी के.एस. सिंह और रूपम सरदार ने छत्तीसगढ़ के राजीव व रामजी को 3-0 से शिकस्त दी। हरियाणा के मयंक ऋषभ और निकुंज अत्री ने भी 3-1 से जीत दर्ज कर अगले दौर में कदम बढ़ाए। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025