मेलबर्न (ईएमएस)।इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली जीत पर खुशी जतायी है। स्टोक्स ने इस जीत का श्रेय गेंदबाज जोश टंग और जैकब बेटहेल को दिया है। इस मैच में इन दोनो ने ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैड ने ये मैच दूसरे ही दिन 4 विकेट से जीत लिया। कप्तान स्टोक्स ने कहा कि टंग और जैकब ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टंग ने मैच में कुल सात विकेट लिए जबकि बेटहेल ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान 40 रन बनाये। स्टोक्स ने कहा, टंग के लिए यह एक विशेष अवसर था। बड़ी भीड़ के सामने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पांच विकेट लेना आसान बात नहीं है। वहीं बेटहेल ने कठिन हालातों में सधी हुई पारी खेली। हमने इस मुश्किल विकेट पर अच्छी साझेदारियां कीं जिसके लिए सभी खिलाड़ी प्रशंसा के पात्र हैं। स्टोक्स ने माना कि यह दौरा इंग्लैंड के लिए काफी कठिन रहा है, उसे शुरुआती तीनो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जिससे टीम दबाव में थी। अब 15 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत हासिल करना बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान टीम को प्रशंसकों का समर्थन मिलता रहा है। साथ ही कहा कि शुरुआती मैच में हार के बाद भी आलोचनाओं को पीछे छोड़ते हुए अच्छा प्रदर्शन करना एक बड़ी बात है। गिरजा/ईएमएस 27 दिसंबर 2025