ढ़ाका (ईएमएस)। यहां बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2025 की शुरुआत के दौरान ही एक कोच की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत से खिलाड़ी सदमे में हैं। यहां राजशाही वॉरियर्स और ढाका कैपिटल्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाना था। तभी ढाका कैपिटल्स के सहायक कोच महबूब अली जकी अचानक ही मैदान पर गिर गये। इससे टीम की परेशानी बढ़ गयी। कोच को तत्काल ही सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया पर उनकी उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक रिपोर्ट के अनुसार यहां ढाका कैपिटल्स की टीम मैच से पहले अभ्यास कर रही थी। इस दौरान कोच जकी प्री-मैच ड्रिल में भी शामिल हुए और टीम की तैयारियों को देख रहे थे तभी वह बेहोश होकर मैदान पर गिर गये। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर उनकी जान नहीं बच पायी। ईएमएस 27 दिसंबर 2025