:: 250+ कंपनियां, 10 हजार प्रोडक्ट्स और ग्रीन एनर्जी का फ्यूजन; एसएमई सेक्टर को मिलेंगे वैश्विक अवसर :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता में सात आसमान छूने के बाद अब इंदौर मध्य भारत के औद्योगिक परिदृश्य को बदलने के लिए तैयार है। शहर के बायपास रोड स्थित लाभगंगा एग्जीबिशन सेंटर में आगामी 9 से 12 जनवरी 2026 तक ‘इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग एक्सपो’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। लगभग 25,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला यह मेगा शो मध्य भारत की अब तक की सबसे बड़ी एसएमई आधारित औद्योगिक प्रदर्शनी होगी, जो स्थानीय उद्योगों को वैश्विक पहचान दिलाने का काम करेगी। एक ही छत के नीचे भविष्य की स्मार्ट फैक्ट्रियों की झलक देखने को मिलेगी। इस वर्ष प्रदर्शनी का सबसे महत्वपूर्ण आकर्षण सोलर एवं रिन्यूएवल एनर्जी सेक्टर है। औद्योगिक इकाइयों को टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से एक्सपो में ग्रीन एनर्जी और सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस पर विशेष फोकस रखा गया है। इसके साथ ही पम्प्स, वाल्व्स एंड सिस्टम्स एक्सपो और वेयरहाउसिंग एंड इंट्रा लॉजिस्टिक्स एक्सपो का समानांतर आयोजन इसे एक संपूर्ण औद्योगिक मंच बना रहा है। फ्यूचर इवेंट्स के डायरेक्टर अमेय गोखले ने बताया कि इस एक्सपो में देशभर से 250 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां शिरकत कर रही हैं। यहां 10,000 से अधिक प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में आधुनिक मशीन टूल्स, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, हाइड्रोलिक्स, इलेक्ट्रिकल सॉल्यूशंस, टेस्टिंग व मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स और स्मार्ट पैकेजिंग तकनीक आकर्षण का केंद्र रहेंगी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि 4 दिनों के इस आयोजन में 25,000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स शामिल होंगे। यह एक्सपो केवल उत्पादों के प्रदर्शन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह व्यापारिक विस्तार का एक मजबूत जरिया बनेगा। यहां लघु और मध्यम उद्योगों के लिए नए बिजनेस टाई-अप, डीलरशिप और सप्लाई चेन विस्तार के कई अवसर खुलेंगे। कार्यक्रम के दौरान तकनीकी कॉन्फ्रेंस और विशेषज्ञों के साथ इंटरैक्शन सेशन भी होंगे, जो नई पीढ़ी के उद्यमियों को नई दिशा प्रदान करेंगे। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस एक्सपो में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और आम जनता के लिए प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क रखा गया है। विजिटर्स की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित डिजिटल रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। यह आयोजन इंदौर के औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के साथ-साथ इसे राष्ट्रीय मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025