राज्य
27-Dec-2025


अंबरनाथ, (ईएमएस)। अंबरनाथ नगर परिषद की नवनिर्वाचित भाजपा की नगराध्यक्ष तेजश्री करंजुले ने शुक्रवार को कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे से ठाणे में उनके घर पर मुलाकात की। दरअसल हाल ही में हुए अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव में शिवसेना (शिंदे) और भाजपा के बीच बहुत कड़े मुकाबले के बाद इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा छेड़ दी है। हाल ही में हुए चुनाव में शिवसेना और भाजपा एक-दूसरे के मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर मैदान में थे। सीधे नगराध्यक्ष चुनाव में भाजपा की तेजश्री करंजुले ने शिवसेना उम्मीदवार मनीषा वालेकर को साढ़े छह हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की। ​​हालांकि, नगरसेवकों की संख्या को देखते हुए शिवसेना ने 59 सीटों में से सबसे ज्यादा 27 सीटें जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा है। भाजपा को 14, कांग्रेस को 12, एनसीपी (अजीत पवार) को 4 और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच माहौल बहुत गरम था। एक-दूसरे पर व्यक्तिगत आरोप, बैनर फाड़ने और हिंसा की घटनाओं की वजह से शहर में तनाव था। खासकर मतदान से एक दिन पहले भाजपा उम्मीदवार पवन वालेकर के ऑफिस पर फायरिंग की घटना की वजह से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप चरम पर पहुंच गया था। मगर चुनाव के नतीजे आने के बाद राजनीतिक माहौल धीरे-धीरे शांत होने लगा है। हालांकि नगराध्यक्ष का पद भाजपा के पास है, लेकिन सदन में शिवसेना की मेजॉरिटी है। इसलिए, शहर के विकास के कामों और आने वाले समय में उप नगराध्यक्ष एवं विषय समितियों के चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन एक अहम विकल्प माना जा रहा है। इसके मद्देनजर तेजश्री करंजुले की सांसद शिंदे से मुलाकात राजनीतिक तौर पर बहुत अहम साबित हो रही है। इस मौके पर नए चुने गए नगरसेवक अभिजीत करंजुले भी मौजूद थे। इस बीच अभिजीत करंजुले ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक गुडविल मीटिंग थी और कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई, लेकिन सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या यह मुलाकात अंबरनाथ की सत्ता में नया समीकरण लाएगी ? संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस