राज्य
27-Dec-2025
...


खिलाडियो की मांग पर शीघ्र पूरा करने का दिया आश्वासन राजनांदगांव (ईएमएस)। वार्ड विजिट एवं वार्डवासियो से मुलाकात की कडी में महापौर श्री मधुसूदन यादव आज सुबह लखोली क्षेत्र का भ्रमण कर लखोली स्कूल मैदान में खिलाडियो से मुलाकात किए। इस दौरान खिलाडियो ने महापौर से मैदान की समस्या पर ध्यान आकर्षित कराए। महापौर ने विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह को अवगत करा मैदान की समस्या का अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। bलखोली क्षेत्र निरीक्षण के दौरान महापौर श्री यादव लखोली स्कूल मैदान मे खिलाडियो से मुलाकात कर उनसे खेल संबंधी चर्चा किये। लखोली के अलावा आस पास क्षेत्र के बच्चो को मैदान में खेलते देख, उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है, कि बच्चे रोज खेलने आते है, क्योकि आजकल मोबाईल के कारण खेल के प्रति बच्चो का रूझान कम हो गया है। उन्होंने खिलाडियो से कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिस्क का वास होता है। इसलिए स्वस्थ रहने के लिए खेल भी जरूरी है। खिलाडियो ने महापौर से खेल में आ रही परेशानी से निजात दिलाने मैदान की समस्याओ से अवगत कराया। खिलाडियो ने कहा कि मैदान का समतलीकरण करना है तथा रात में खेलने के लिए हॉईमास्क लाईट की आवश्यकता है। इसके अलावा उन्हांेने कहा कि मैदान में एक बंद भवन है, उसका मरम्मत कराकर वहा जीम समाग्री लगाया जावे तथा बस्ती तरफ की बाउण्ड्रीवाल की ऊॅचाई बढ़ाई जाए, जिससे बस्ती के कचरा फैकने से बचा जा सके। महापौर श्री यादव ने कहा कि मैदान की समस्या से इस क्षेत्र के पार्षद श्री डीलेश्वर प्रसाद साहू, श्रीमती गिरजा संतोष निर्मलकर, संतोष साहू, श्रीमती रीना सिन्हा, श्री चंद्रशेखर लश्करे ने भी ध्यान आकर्षित कराया है। उन्होंने कहा कि आपकी मांगो को पूरा करने हमारे विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से हाईमास्क व जीम समाग्री तथा अन्य कार्य कराने प्रस्ताव तैयार कर आप लोगो की ओर से निवेदन किया जायेगा और शीघ्र ही सभी समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर आशीष सोरी, विनोद साहू, प्रकाश यादव, कादिर खान, उमेश साहू, गौरव सोरी व मोनू साहू आदि उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 27 दिसंबर 2025