राज्य
27-Dec-2025


न्यूज इन्दौर (ईएमएस) अज्ञात चोरों ने गोडाउन का ताला तोड़कर वहां रखी 138 बैटरियां, कॉपर वायर और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। मामला हीरा नगर थाना क्षेत्र स्थित खातीपुरा कंपाउंड स्थित गोडाउन का है। पुलिस के अनुसार प्रवीण पिता मोहनलाल शर्मा निवासी फीनिक्स टाउनशिप कैलोद हाला की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया गया। प्रवीण के अनुसार उनका विभिन्न कार्यालयों में इन्वर्टर, बैटरी और ऑनलाइन यूपीएस सप्लाई व रिपेयरिंग का काम है। उनका मुख्य गोडाउन खातीपुरा कंपाउंड में स्थित है। जहां कल रात ताला टूटे मिलने पर स्टॉक की जांच की तो पता चला कि गोडाउन से कुल 138 बैटरियां (यूपीएस और इन्वर्टर की), भारी मात्रा में केबल वायर, कॉपर वायर और एल्यूमिनियम हीट सिंक गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोडाउन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों खंगालते जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025