राज्य
27-Dec-2025
...


फिरोजाबाद(ईएमएस)। जनपद में लगातार बढ़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आम जनमानस, राहगीरों और बेसहारा लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को सिरसागंज स्थित रैन बसेरों में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। सिरसागंज में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सिरसागंज एवं अधिशासी अधिकारी (ईओ) सिरसागंज की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। नगर पालिका परिषद सिरसागंज के चेयरमैन द्वारा वितरण कार्य किया गया। इस अभियान के तहत लगभग 150 असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कंबल प्रदान किए गए, जिससे उन्हें रात की भीषण ठंड से राहत मिल सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति खुले में रात बिताने को मजबूर न हो और ठंड के कारण किसी को कोई असुविधा न हो। रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल, स्वच्छता एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसे राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे। वहीं जनपद स्तर पर ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा 144 प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को चिन्हित कर नियमित रूप से अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। इनमें बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहे, अस्पतालों के बाहर तथा रैन बसेरों के आसपास के क्षेत्र शामिल हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी एवं नगर निकाय अधिकारियों को प्रतिदिन शाम के समय अलाव स्थलों का निरीक्षण करने और ईंधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सभी रैन बसेरों को पूरी तरह सक्रिय कर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड और शीत लहर के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें तथा जरूरतमंद लोगों को नजदीकी रैन बसेरों तक पहुंचाने में सहयोग करें। ईएमएस