राज्य
इन्दौर (ईएमएस) राष्ट्रीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इंदौर की प्रतिभाशाली स्क्वैश खिलाड़ी ऐशनी पाठक को भारतीय टीम में चयनित किया गया है। एशनी स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में आयोजित होने वाली स्कॉटिश ओपन जूनियर स्क्वैश प्रतियोगिता व इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजित होने वाली ब्रिटिश ओपन जूनियर स्क्वैश प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। सोलह वर्षीय ऐशनी पाठक इस समय दिल्ली में कोच अमजद खान से स्क्वैश की ट्रेनिंग ले रही है। मध्य प्रदेश स्क्वैश रैकेट संगठन के पदाधिकारियों ने ऐशनी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई शुभकामनाएं दी हैं। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025