सीहोर (ईएमएस)। दो दिवसीय सिहोर जिला कुश्ती चैम्पियनशिप का शुभारम्भ किया गया जिसमें सिहोर जिले के समस्त बालक एवं बालिका वर्ग में पहलवानों का बजन कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई जिसका शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ओर वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव सन्नी महाजन द्वारा किया गया इस अवसर पर कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनय भटेले सचिव प्रदीप वशिष्ठ नगर अध्यक्ष पप्पू धाडी कोच लोकेश परमार प्रभात मेवाडा आवासीय विद्यालय के प्राचार्य आलोक शर्मा निर्णायक कमेटी एंव रेफरी के रूप में विश्वामित्र अवार्ड शाकिर नूर कोच साहब विक्रम अवार्ड फातिमा बानो राष्ट्रीय रेफरी अब्दुल उमर अताउल्ला खान nis कोच दीपक वैष्णव उपस्थित रहे ईएमएस/ विमल जैन / 27 दिसंबर 2025