राज्य
27-Dec-2025
...


उल्हासनगर, (ईएमएस)। एक ४८ साल के व्यवसायी के साथ आरटीओ चालान नाम के फाइल के जरिये जालसाजों द्वारा लाखों रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप दो, हेमराज डेयरी के पास रहने वाले व्यवसायी मनीष गुरनोमल लुंड (४८) ने अपने साथ हुई लाखों रूपये की धोखाधड़ी की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि १९ दिसंबर से २३ दिसंबर के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बंसी महाराज का वॉट्सऐप हैक कर उन्हें आरटीओचालान.एपीके नाम का एपीके फाइल भेजा और उनका मोबाइल एक्सेस कर उनके बैंक खाते से दो बैंक खातों में ८ लाख ६५ हजार रुपया ट्रांसफर कर उनके साथ धोखाधड़ी की। बहरहाल मामले की जाँच पुलिस निरीक्षक (अपराध) लक्ष्मण कांबले कर रहे हैं। संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस