राज्य
27-Dec-2025
...


कहां गया शिवराज सरकार का फैसला भोपाल (ईएमएस)। कुटीर उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांसाहारी स्नैक्स सप्लाई किए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता नेआपत्ती उठाई है। गुप्ता ने कहा कि इसी सरकार ने फैसला लिया था कि किसी भी शासकीय आयोजन में मांसाहार प्रदाय नहीं किया जाएगा ।केवल विदेशी मेहमानों को ही मांग के आधार पर सामिष भोज शासकीय कार्यक्रमों में शामिल किया जा सकता है। लेकिन 2 वर्ष की उपलब्धियां गिनाने के लिए सबसे कम बजट वाले विभाग के इस आयोजन में सबसे महंगा नाश्ता खिलाकर विभाग ने स्वयं ही नियमों की धज्जियां उड़ा दी है। कई महिला पत्रकारों ने कीमा वडा पाव और फिश कटलेट को खाने के बाद हंगामा किया ।कई अपने धरम भ्रष्ट होने की दुहाई देते रहे। गुप्ता ने कहा कि इससे सरकार की किरकिरी हुई है और मांग की कि सरकार स्पष्ट करे कि मांसाहारी भोज के संबंध में सरकार की नीति क्या है? तथा इस लापरवाही के लिए कौन लोग जि मेदार हैं । सरकार उन पर क्या कार्यवाही करेगी यह भी स्पष्ट करे।गुप्ता ने कहा कि भाजपा अंडे के खिलाफ तो जुलूस निकालती है लेकिन जलसों में नानवेज खिलाती है।शाकाहार का प्रचार करने वाली सरकार की नीतियों का छद्म इससे उजागर हो गया है। आशीष पाराशर