:: क्षिप्रा में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव : उच्च शिक्षा मंत्री ने व्यासपीठ का पूजन कर लिया आशीर्वाद, रुक्मणी विवाह के प्रसंग पर झूमे श्रद्धालु :: इन्दौर (ईएमएस)। उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इंदरसिंह परमार शनिवार को इंदौर जिले के क्षिप्रा में आयोजित श्रीमद्भागवत धाम कथा महोत्सव में शामिल हुए। आध्यात्मिक वातावरण के बीच जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री परमार ने कहा कि संत समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं। वे न केवल हमें सद्मार्ग दिखाते हैं, बल्कि समाज में लोक कल्याण और सेवा की भावना को भी जागृत करते हैं। हरिकृष्ण मानव गोसेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस भव्य महोत्सव की सराहना करते हुए मंत्री परमार ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण परम सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा, हमें अपनी समृद्ध सनातन परंपरा और श्रेष्ठ जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने व्यासपीठ का विधि-विधान से पूजन किया और महंत उत्तम स्वामी महाराज का दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। मंत्री ने कथा की मुख्य आरती में भी सहभागिता की। :: सद्गुरु का सानिध्य ही जीवन का आधार : उत्तम स्वामी कथा व्यास महंत उत्तम स्वामी महाराज ने गुरु महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि सांसारिक जीवन में गुरु मिलना सुलभ हो सकता है, परंतु सद्गुरु का मिलना अत्यंत दुर्लभ है। हमें सद्गुरु के बताए मार्ग का अनुसरण कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए। कथा के दौरान रुक्मणी विवाह का प्रसंग बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर नजर आए। इस धार्मिक अनुष्ठान में विधायक अरुण भीमावत, आशीष शर्मा, विजय पाटीदार, सुमित मिश्र, रवि चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। पूरा आयोजन क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का केंद्र बना रहा। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025