राज्य
27-Dec-2025
...


:: कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश : राजस्व वसूली के लिए जिले में चलेगा विशेष अभियान, लापरवाही पर जीरो टॉलरेंस नीति :: इन्दौर (ईएमएस)। राजस्व प्रशासन को पारदर्शी और परिणामोन्मुखी बनाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा ने शनिवार को अधिकारियों की क्लास ली। समीक्षा बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे मामलों में अब केवल खानापूर्ति नहीं चलेगी। कलेक्टर ने समय-सीमा, गुणवत्ता और जवाबदेही को प्राथमिकता बताते हुए चेतावनी दी कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। :: बकायादारों पर कसेगा शिकंजा, चलेगा सघन अभियान :: राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर ने बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर उनसे त्वरित वसूली के निर्देश दिए हैं। विशेषकर डायवर्सन शुल्क की चोरी करने वालों और बिना सूचना भूमि उपयोग बदलने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि से संबंधित प्रकरणों में शासन का पक्ष मजबूती से रखा जाए ताकि सरकारी हितों की रक्षा हो सके। :: अब हर माह के अंतिम शनिवार को होगी समीक्षा :: प्रशासनिक कसावट लाने के लिए कलेक्टर ने नई व्यवस्था लागू की है। अब प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक अनिवार्य रूप से होगी। अधिकारियों को अपने अधीनस्थ न्यायालयों का नियमित निरीक्षण करने और सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों का प्रतिदिन निराकरण सुनिश्चित करने को कहा गया है। बैठक में समाधान की असलियत जानने के लिए कलेक्टर ने रैंडम आधार पर कुछ फाइलों की गुणवत्ता की स्वयं जांच भी की। बैठक में अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पवार, रोशन राय, रिंकेश वैश्य, निशा डामोर सहित जिले के सभी राजस्व अधिकारी और तहसीलदार मौजूद थे। प्रकाश/27 दिसम्बर 2025