क्षेत्रीय
28-Dec-2025


धनबाद(ईएमएस)। गोबिंदपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत आरएस मोर कॉलेज परिसर में बन रही बाउंड्रीवाल को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की मौजूदगी में जहां कॉलेज प्रशासन द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य जारी है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज कैंपस के भीतर रह रहे स्थानीय पुरुष और महिलाएं लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलेज परिसर के भीतर करीब पांच एकड़ जमीन को लेकर मामला न्यायालय में लंबित है, इसके बावजूद बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी है और बाउंड्रीवाल निर्माण के जरिए उनकी जमीन छीनी जा रही है। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।विवाद को देखते हुए मौके पर प्रशासनिक अमला तैनात है और सुरक्षा के बीच निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थिति को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।इस संबंध में गोबिंदपुर अंचल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि बाउंड्रीवाल कॉलेज की जमीन पर ही कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोग जितनी जमीन उन्हें आवंटित की गई थी, उससे अधिक क्षेत्र में बसे हुए हैं, जिसकी जांच की जा चुकी है।फिलहाल दोनों पक्ष अपने-अपने दावे पर अड़े हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे न्यायालय के निर्णय तक निर्माण कार्य रोकने की मांग करते रहेंगे। प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है। कर्मवीर सिंह/28दिसंबर/25