क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). स्थानीय शहीद चन्द्रशेखर एस्टोटर्फ मैदान में स्वर्गीय रमणिक लाल त्रिवेदी की स्मृति में जिला हॉकी संघ व प्रशासन के सहयोग से 24 दिसम्बर से आयोजित म.प्र इंटर स्टेट मेन्स हॉकी टूर्नामेंट के 5 वें दिन 28 दिसम्बर को 3 मैच खेले गए। इसमें भोपाल, गुना व सिवनी ने मैच जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल मैच 29 दिसम्बर को खेला जाएंगा। क्वाटर फाइनल में जीत प्राप्त करने वाली चार टीमों के बीच 30 दिसम्बर को सेमी फाइनल मैच होगा। टूर्नामेंट का समापन 31 दिसम्बर को किया जाएगा। सोमवार को क्वाटर फाइनल का पहला मैच सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट में लोगों से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर खेल का लुत्फ उठाने की अपील की है। टूर्नामेंट के 5 वें दिन पहला मैच सुबह 11 बजे से भोपाल व इंदौर के बीच खेला गया। दोनों ही टीम के खिलाडि?ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच में भोपाल टीम 5-3 गोल से विजयी रही। दूसरा मैच गुना व उमरिया के बीच खेला गया। इसमें गुना टीम के खिलाडि?ों ने शुरू से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुये उमरिया को 7-1 गोल से एकतरफा पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। वहीं तीसरा मैच सिवनी व नरसिंहपुर के मध्य खेला गया। इसमें सिवनी टीम के खिलाडि?ों ने शुरू से ही बढ़त बनाकर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर 7-0 गोल से एकतरफा जीत प्राप्त कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। मैच को देखने खेल प्रेमी दर्शकों की काफी भीड़ रही। इनके बीच खेला जाएगा क्वाटर फाइनल म.प्र इंटर स्टेट मेन्स हॉकी टूर्नामेंट के 6 वें दिन सोमवार को चार क्वाटर फाइनल मैच खेला जाएगा। इनमें पहला मैच सुबह 10 बजे से मंदसौर व सिवनी के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 11.30 बजे ग्वालियर व बैतूल के मध्य एवं तीसरा मैच 1 बजे से होशंगाबाद बनाम भोपाल के बीच व अंतिम क्वाटर फाइनल मैच जबलपुर व गुना के बीच खेला जाएगा। उक्ताशय की जानकारी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राजकुमार शांडिल्य व राजेश सेवईवार द्वारा दी गई। मैच के सफल आयोजन में हॉकी म.प्र के उपाध्यक्ष विजय वर्मा, नेहरू स्र्पोटिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी, राधेलाल दवने, गोपाल धुर्वे, फिरोज खान, वामन उके, रमेश उके, उमेश मालाधारी, चीनु गंगवानी, तुषार मानकर, विशु मतेल, सौरभ बारिया, डिलनसिंह, सत्यम वर्मा सहित अन्य का सहयोग रहा है। इस टूर्नामेंट में खेल प्रेमी दर्शकों से अधिकाधिक उपस्थिति की अपील आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने की है। भानेश साकुरे / 28 दिसंबर 2025