क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


सीएमएचओ ने पीएचसी माटे का किया निरीक्षण बालाघाट (ईएमएस). प्रशासन की सख्ती के बाद भी स्वास्थ्य विभाग बेपटरी नजर आ रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीण जनता को भुगतना पड़ रहा है। इसकी बानगी सीएमएचओ डॉ परेश उपलप के पीएचसी माटे के निरीक्षण के दौरान देखने को मिली। निरीक्षण के दौरान जहां कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। वहीं केंद्र में अनेक कमियां पाई गई। इस मामले में सीएमएचओ ने कार्यवाही और सुधार के निर्देश दिए है। जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माटे का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिलीवरी रूम, दवा भंडार कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण में पाई गई कमियों को शीघ्र सुधारने और अनुपस्थित स्टाफ के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए गए। सीएमएचओ ने केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के स्पष्ट निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि पीएचसी माटे में डॉक्टर के नहीं होने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। जिसके कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा था। इसे संज्ञान में लेते हुए विभाग ने पीएचसी में एक डॉक्टर की भी पदस्थापना की है। चिकित्सक को पीएचसी में किया पदस्थ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माटे में चिकित्सक पदस्थ नहीं होने की स्थिति में जुलाई 2024 में डॉ. विभोर शॉरॉन (बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी) की ड्यूटी लगाई गई थी। उनके बंधपत्र की अवधि पूर्ण होने के बाद 28 अगस्त 2025 को डॉ. रामकृष्ण कुशवाह (बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी) को माटे स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ किया गया था। किंतु जिला कार्यालय में 15 दिवसीय प्रशिक्षण उपरांत उन्होंने अपना त्यागपत्र प्रस्तुत कर दिया। इसके बाद जिला कार्यालय द्वारा 23 दिसंबर को डॉ. मनोज मंडलोई (बंधपत्र चिकित्सा अधिकारी) की नियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माटे के लिए की गई है। डॉ. मंडलोई द्वारा 26 दिसंबर को स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि क्षेत्र की जनता को निरंतर, सुचारु एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती रहें। स्वास्थ्य विभाग जनहित में पूरी तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। सीएमएचओ ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरनापुर में रविवार को सीएमएचओ डॉ परेश उपलप ने बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। बैठक का आयोजन खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. वर्ष चौबे के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यालय बालाघाट से डीआईईसी मैनेजर राजाराम चक्रवर्ती, संजय तुरकर उपस्थित रहे। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 22 विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर उपस्थित सीएचओ, एएनएम सिस्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। भानेश साकुरे / 28 दिसंबर 2025