बालाघाट (ईएमएस). जिला शतरंज बालाघाट के तत्वावधान में 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक चार दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन जटाशंकर त्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था। प्रतियोगिता अलग-अलग वर्गो में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का फाइनल व पुरस्कार वितरण समापन 28 दिसम्बर की शाम प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालाघाट प्राणेश कुमार प्राण के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, विशेष अतिथि पी.जी कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर पी.एस कातुलकर, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष आनंद टेंभरे, शतरंज संघ संरक्षक ऋषभदास वैद्य, म.प्र हॉकी उपाध्यक्ष विजय वर्मा, सेवानिवृत आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण ने भी प्रतियोगिता के विजेता के साथ शतरंज खेलकर खिलाडि?ों को खेल की बारिकियों से अवगत कराया व शतरंज खेल के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुये सुझाव भी दिये। प्रतियोगिता में करीब 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। इसमें अलग-अलग वर्ग के प्रतिभागी शामिल थे। इस प्रतियोगिता में सीनियर पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आरव सोनेकर, द्वितीय ब्रजेश सूर्यवंशी व तृतीय स्थान कार्तिक गोस्वामी, चतुर्थ अनिल तवाड़े व पांचवा स्थान प्रथ्वीराज ने प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम अनुष्का नेमा, द्वितीय जिवांशी राय, तृतीय हर्षिता मरावी, चतुर्थ अनन्या नेमा व पांचवा स्थान राखी मोटवानी ने प्राप्त किया। इसके अलावा 9 वर्ष से कम के आयु वर्ग में प्रथम स्थान शिवांश वासनिक 6 वर्ष व द्वितीय बुद्धांश सूर्यवंशी 6 वर्ष एवं 13 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम अथर्व शर्मा, द्वितीय आर्यन जायसवाल, तृतीय स्थान विराजसिंह राजपूत व 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में प्रथम रितिक रंगलानी, द्वितीय तनमय धुर्वे व तृतीय स्थान अनुशेष चौहान ने प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस आयोजन के सफल संचालन में जिला शतरंज संघ बालाघाट के अध्यक्ष वीरेन्द्र जैन, सचिव संदीप नेमा, कोषाध्यक्ष संजीव मिश्रा, कार्तिक गिरी गोस्वामी सहित अन्य का सहयोग रहा। भानेश साकुरे / 28 दिसंबर 2025