छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नववर्ष के आगमन के साथ ही तामिया में सैलानियों का सैलाब उमड़ने को तैयार है। 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर तामिया आने वाले पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्र के लगभग सभी होम-स्टे, गेस्ट हाउस और निजी लॉज पूरी तरह फुल हो चुके हैं। कई स्थानों पर बुकिंग पहले ही सप्ताह भर पहले पूरी हो गई थी, वहीं कुछ होम-स्टे में वेटिंग सूची तक चल रही है। प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी आबोहवा, हरियाली और शांत वातावरण के कारण तामिया नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में सैलानी तामिया पहुंचने वाले हैं। नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए होम-स्टे संचालकों द्वारा विशेष डिनर, बोनफायर, म्यूजिक और स्थानीय व्यंजनों की व्यवस्था की जा रही है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी ने बताया कि इस बार ३१ दिसंबर और नव वर्ष को लेकर क्षेत्र के लगभग सभी होम स्टे फुल हो चुके है। पर्यटकों की बढ़ती आमद से स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। होटल, ढाबे, टैक्सी संचालक और छोटे व्यापारियों को अच्छा व्यवसाय मिलने की उम्मीद है। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इस बार नए साल पर पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा भीड़ रहने की संभावना है। इधर, पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। यातायात व्यवस्था, पुलिस गश्त और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि नए साल का जश्न शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025