२२ बच्चों की मौत के बाद अब तक ९वीं गिरफ्तारी छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल क्षेत्र में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में परासिया पुलिस ने रविवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मामले में स्टेशन रोड परासिया स्थित रसेला मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल रसेला को शाम 5 बजे गिरफ्तार किया जिसे प्रथम श्रेणी व्यवहार न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। बता दे कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की कुछ बोतल रसेला मेडिकल स्टोर में भी बीते दिनों जांच के दौरान जब्त की गई थी। जिसके बाद इस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया था। इस मामले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्री सन फार्मा के मालिक गोविदंन रंगनाथन सहित डॉ प्रवीण सोनी, केमिकल एनॉलिस्ट के माहेश्वरी, एमआर सतीश वर्मा, अपना मेडिकल स्टोर संचालिका ज्योति सोनी, केमिकल सप्लायर शैलेंद्र पांड्या सहित आर्शीवाद मेडिकल स्टोर संचालक अनिल और अशोक मिश्रा की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। करीब चार महिने बाद इस मामले में एक बार फिर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रसेला मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार किया है। २२ बच्चों की दर्दनाक मौत जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से 22 बच्चों की मौत सितंबर-अक्टूबर माह में हुई थी जिसमें परासिया क्षेत्र में सर्वाधिक बच्चें इस सिरप के सेवन से मौत के मुंह में समा गए थे। दरअसल मामूली सर्दी खांसी के बाद जब बच्चों को उपचार के लिए चिकित्सकों को दिखाया गया था तो उन्हें चिकित्सकों ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर्ची में लिखा था। इस सिरप के सेवन से बच्चों की किडनी फेल हो गई थी। जांच के दौरान सिरप में जहरीला रसायन पाया गया था। इस मामले में अब तक कंपनी के मालिक सहित नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025