क्षेत्रीय
28-Dec-2025


खापाभाट स्थित छात्रावास का वीडियो हो रहा वायरल छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर के एक छात्रावास से सरकारी फर्नीचर चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खापाभाट के पास स्थित इस छात्रावास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में छात्रावास अधीक्षक और विभाग के एक बाबू पर मिलकर फर्नीचर बाहर निकालने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों का आरोप है कि घटना के वक्त जानबूझकर छात्रावास के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए। इसके बाद एक ऑटो रिक्शा बुलाकर उसमें अलमारी, पलंग, गद्दे, तकिया और चादर जैसे जरूरी फर्नीचर लादे गए। बताया जा रहा है कि यह ऑटो धर्म टेकड़ी के पास एक घर पर रुका, जहां सारा सामान उतार दिया गया। सूत्रों के मुताबिक जिस घर में यह फर्नीचर पहुंचाया गया, वह कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ उसी बाबू के साले का बताया जा रहा है। सरकारी संपत्ति को निजी लाभ के लिए चोरी कर रिश्तेदार को सौंपने का यह मामला अब सुर्खियों में आ गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद विद्यार्थियों का कहना है कि एक ओर वे बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं जिम्मेदार अधिकारी ही छात्रावास की संपत्ति की चोरी करने में लगे हुए हैं। परिसर में आकर पसंद कर ले गए समान सूत्रों का दावा है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ बाबू बीते दिन अपनी पत्नी और साले के साथ छात्रावास पहुंचे थे। जिन्होंने अधीक्षक के साथ मिलकर छात्रावास में रखे फर्नीचर का अवलोकन किया इसके बाद उनके द्वारा जो फर्नीचर यानि आलमारी, पलंग, गद्दे, ताकिया, चादर पसंद किए गए उसे ऑटो पर रखकर परिसर के बाहर भेज दिया गया। इस दौरान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे। दो घंटे बंद रहा सीसीटीवी कैमरा बताया जाता है कि खापा भाट स्थित इस छात्रावास में कलेक्ट्रेट के बाबू, उनकी पत्नी और साले के आने के बाद साढ़े ६ से साढ़े ८ बजे तक लगभग दो घंटे सीसीटीवी कैमरा बंद रखा गया था यदि विभाग द्वारा मामले की जांच भी की जाए तो इस दौरान यहां पर आई ऑटो और इसमें जाता हुआ समान दिखाई नहीं देगा सिर्फ वायरल वीडियो में ही इसे देखा जा सकता है। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025