क्षेत्रीय
28-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। नेमा दर्पण फॉउंडेशन ने रविवार को धरम टेकरी पर परिवार मिलन समारोह एवं वन भोज कार्यक्रम किया। फाउंडेशन अध्यक्ष प्रभुनारायण नेमा ने बताया कि बड़ी संख्या में संस्था से जुूड़े सामाजिलक बंधुाओं ने परिवार सहित इस वनभोज का आंनद लिया। महिला इकाई के द्वारा विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम किए गए। प्रांतीय संगठन सचिव अरविंद नेमा ने सभी का सक्रिय योगदान एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त किया। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025