क्षेत्रीय
28-Dec-2025


साल के अंतिम दिनों में हनुमान धाम में उमड़ रहे लोग सौंसर (ईएमएस)। साल 2025 को खत्म हेाने दो दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में लोग नए साल की खुशियां मनाने के लिए अपनी पसंदीदा जगहों पर जाने का प्लान बनाने लगे हैं तो साल की खट्टि मीठी यादों के साथ आखिरी दिन धार्मिक स्थलों में बिताना चाह रहे हैं। सौंसर क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध जाम सांवली वाले हनुमान मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शनिवार को एक ही दिन यहंा डेढ लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे और हनुमानजी के दर्शन कर अपना माथा टेका। वर्ष 2025 के अंतिम शनिवार के अवसर पर सुप्रसिद्ध चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर, जाम सांवली धाम में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। साल के अंतिम शनिवार पर श्री हनुमानजी का आशीर्वाद लेने के लिए लगभग 1.50 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है। चमत्कारिक हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से जारी हुई विज्ञप्ति में बताया कि आखिरी शनिवार के दिन हनुमान भक्तों का भारी जन सैलाब मंदिर परिसर में ऊमड़ पड़ा। इसी दिन पांढुर्णा से जाम सांवली तक की 35 किमी पैदल यात्रा भी मंदिर में पहुंची। संस्थान के ट्रस्टियों द्वारा पुष्प वर्षा कर सभी हनुमानभक्तों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूज्य गुरुदेव श्रद्धेय विवेक जी महाराज ने विधिवत रामदरबार का पूजन किया, जिसके पश्चात हनुमान जी महाराज की विशेष आरती कर सभी के मंगल और कल्याण की कामना की। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट के सभीपदाधिकारियों और सदस्यों ने पूरा सहयोग कर रहे हैं। आने वाले दो दिनों में मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में दर्शन की लिए लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जा रही है। ध्यान रहे पांढुर्णा जिले के अलावा छिदंवाड़ा, सिवनी और महाराष्ट्र राज्य से भी बड़ी संख्या में लोग यहंा दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर को हनुमानधाम के रूप में और भव्य रूप दिया जा रहा है। ऐसे में यहंा अब दर्शन करने वालों की संख्या में और इजाफा हो रहा है। संस्थान के संरक्षक दादाराव बोबडे, उपाध्यक्ष संतोष डवरे, सचिव टीकाराम कारोकर, एमएन खंडाईत, भाजपा जिला अध्यक्ष व ट्रस्टी संदीप मोहोड़ संजू डवरे, मनोहर शेलकी, अजय धवले, वि_ल डवरे, रामराव डवरे पांडुरंग बोबडे, नितिन मोहगावकर, वसंतराव येलमुले, महादेव मते, मोहन ताजने, राजू बाविस्टाले, नीलेश जुननकर,सुशील माहेश्वरी, नीलेश खंडाइत, संस्थान के सीईओ वीरेंद्र भट्ट का भी प्रमुख सहयोग रहा। प्रदेश महामंत्री और अजा मोर्चा अध्यक्ष ने भी किए दर्शन भाजपा के प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा संासद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी,श्याम कुमार बर्वे सांसद, रामटेक, कृपाल तुमाने, सदस्य, महाराष्ट्र विधानपरिषद नाना मोहोड़ भी मंदिर में दर्शन करने आए। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल शर्मा एवं शर्मा परिवार द्वारा भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और मंदिर न्यास ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार, अपर कलेक्टर नीलमणि अग्निहोत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, प्रशासक एवं एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, एसडीओपी प्रियंका पांडेय, तहसीलदार भावना मलगाम उपस्थित रहे। अजा मोर्चा के अध्यक्ष ने भी किए दर्शन रविवार को प्रदेश संगठन अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भगवान सिंह जी परमार जाम सांवली मंदिर में पहुंचकर श्री मूर्ति के दर्शन किए इस दौरान मंदिर ट्रस्ट कमेटी की ओर से परमार का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान ज्योति डेहरिया, खेमराज सोनेकर,संजय बागडे मंडल महामंत्री रामाकोना, विश्वेश्वर बागडे के कार्यकर्ता मौजूद रहे। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025