छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने की इस समय बेहद आवश्यकता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश कुमार शिवहरे के निर्देशन मे रासे यो के जिला संगठक रविंद्र नाफड़े ,बालाजी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य बी अनुराधा नायडू के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत मारई के बदबदा ढाना मे सात दिनी शिविर लगाया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर श्यामल राव ने कहा कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है। उन्हें शासन से मिलने वाली योजनाओं , सुविधाओं और सरकारी मदद के बारे मे जानकारी देकर सहायता करना, एवं महिला सशक्तिकरण को बढा़वा देना है। बेटियों के लिंगानुपात के अंतर मे कमी आये जिसके लिए बेटियों को बचाने छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण देकर स्वंय सेवको को सशक्त करने का कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंर्तगत शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना संचालित कर लाड़लियों को सशक्त किया जा रहा है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रंजीता सिंधिया, पंकज बरनवाल, नरेश जोशी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पखड़िया की दुर्गा डेहरिया, मारई की रायवती गजभिए ,महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक संध्या पाल, शैलेंद्र शुक्ला आदि ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025