सौंसर (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर वार्ड नं 10 सौसर निवासी जीके,पाटील शिक्षक के द्वारा की गई व्यक्तिगत विवादित टिप्पणी को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा जिला अध्यक्ष क्ष्डॉ अशोक भगत ने सौसर थाने में शिकायत की है। रविवार को सौसर पुलिस द्वारा मामले की जांच करते हुए जीके पाटिल को सौसर थाने में बुलाकर पूछताछ भी की। डा भगत ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए जीके पाटिल ने पैसे के लेनदेन को लेकर संस्था ओर मुझ पर व्यक्तिगत अपमानजनक टिप्पणियां आरोप लगाए। इससे वे आहत हैं। इसी मामले में एडव्होकेट सरोज दुफारे के द्वारा मानहानि दावा कारण बताओ कानूनी नोटिस भी जारी किया गया है। भगत ने बताया कि जो आरोप लगाया है, वह निराधार है। 2024 के जिस कार्यक्रम की बात की जा रही है उस समय कोषाध्यक्ष खुद जीके पाटिल थे। सारा हिसाब इन्हीं के पास में था जिसके सबूत मेरे पास है। मेरे द्वारा निस्वार्थ भाव से निरंतर समाज के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर खुले दिल से दान सहयोग किया जाता है। सौसर थाना एसआई प्रहलाद बैरागी ने बताया कि थाना सौसर में डॉ अशोक भगत के द्वारा व्हाट्सएप ग्रूप में शिक्षक जीके पाटील के द्वारा मान सम्मान को क्षति पहुंचाने को लेकर की गई पोस्ट पर शिकायत की गई थी, जिस पर थाना प्रभारी सौसर के निर्देश पुलिस के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्रवाही की गई है। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025