क्षेत्रीय
28-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। परासिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पाडरपानी, कोसमी ढाना एवं शनि मंदिर के पीछे आबकारी विभाग द्वारा बीते दिन कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में सबसे पहले आबकारी दल द्वारा ग्राम पांडरपानी में जंगल के अंदर नाले के किनारे गड्डों में रखे हाथ भट्टी मदिरा बनने के लिये तैयार अवैध मदिरा निर्माण के अड्डों पर कार्यवाही की गई, जहाँ नाला के किनारे अलग-अलग स्थानों में छुपाकर रखे 15 प्लास्टिक की बोरियो में पिन्नियों में लगभग 750 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद किया गया। बरामद महुआ लहान में से सैंपल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। इसके बाद आबकारी दल कोसमी ढाना स्थित जंगल में नाला किनारे अलग-अलग स्थानों में झाड़ियों में छुपाकर रखे 18 प्लास्टिक की बोरियों में 900 कि.ग्रा. महुआ लहान भी नष्ट किया गया तथा महुआ शराब बनाने की सामग्री सहित 30 लीटर हाथ भट्टी एवं प्लास्टिक की 03 केनो में रखे लगभग 60 कि.ग्रा. लहान बरामद कर लहान नष्ट किया गया। आबकारी दल ग्राम कोसमी स्थित शनि मंदिर के पीछे नालों में दबिश के दौरान 09 प्लास्टिक की पन्नियों में लगभग 450 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया गया। इस तलाशी एवं दबिश कार्यवाही में कुल 2160 कि.ग्रा. लहान तथा 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 16 हजार 300 आंकी गई है। ईएमएस/ मोहने/ 28 दिसंबर 2025