नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में घना स्मॉग और कोहरा छाया हुआ है, जिससे वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार सुबह दिल्ली का दिल्ली एक्यूआई 402 दर्ज किया गया। खराब विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी हुई और कई उड़ानें भी प्रभावित हुईं। लोग कड़ाके की ठंड के साथ जहरीली हवा का सामना कर रहे हैं। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहर लगातार जहरीली हवा में जीने को मजबूर हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर सुबह घने स्मॉग की चादर में लिपटी हुई जागी, जहां सोमवार सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 402 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र में रविवार देर रात से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरा छाए होने से कई इलाकों में विजिबिलिटी का स्तर 50 मीटर तो कहीं जीरो तक पहुंच गया। इससे सड़कों पर वाहन पार्किंग लाइट जलाकर रेंग-रेंग कर चलते हुए नजर आए। कोहरे के साथ लोगों को खतरनाक वायु प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। राजधानी में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी के करीब बनी हुई है। इससे पहले, रविवार को दिल्ली में एक्यूआई 390 यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025