राज्य
29-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी की चपेट में है, जहां विजिबिलिटी कई इलाकों में जीरो तक पहुंच गई और वाहन रेंगते नजर आए। आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर इस समय घने कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है। 29 दिसंबर की शुरूआत एकदम जीरो विजिबिलिटी के साथ हुई। ये स्थिती 28 दिसंबर की देर रात से ही बननी शुरू हो गई थी। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली कड़ाके की सर्दी और खराब वायु गुणवत्ता की चपेट में है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 29 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तापमान 6 डिग्री सैल्सियस तक गिर गया है और सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में चारों तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, जबकि कुछ स्थानों पर यह पूरी तरह जीरो दर्ज की गई। कोहरे के कारण वाहन चालकों को पार्किंग लाइट जलाकर बेहद धीमी गति से चलना पड़ा। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025