गुरुग्राम (ईएमएस)। गुरुग्राम में पंजाब की रहने वाली एयर होस्टेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 22 साल की सिमरन डडवाल शनिवार रात को यहां अपनी एक दोस्त के पास पार्टी के लिए आई थीं। सुबह तबीयत बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। गुरुग्राम में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध मौत से सनसनी मच गई। पेशे से एयर होस्टेस सिमरन डडवाल 22 साल की थीं। वो मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं। दिल्ली में रह रही थीं और एयर इंडिया में काम करती थीं। शनिवार रात को सिमरन डडवाल अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर आई थीं। यहां उन्होंने दोस्तों संग पार्टी की। फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। दोस्त फौरन सिमरन को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामला डीएलएफ फेज- 1 का है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सिमरन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, सिमरन पहले विस्तारा एअरलाइंस में काम करती थीं। दो साल से वह एअर इंडिया में होस्टेस थीं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025