रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले छिंदवाड़ा (ईएमएस)। जिला अस्पताल परिसर को स्वच्छ और मरीजों के अनुकूल बनाए रखने के लिए अब सख्ती बरती जाएगी। अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। यह निर्णय कलेक्टर हरेंद्र नारायण की अध्यक्षता में आयोजित जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। बैठक में मरीजों की सुविधाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में जिला अस्पताल में मरीजों के बेहतर उपचार हेतु रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के लिए राज्य शासन को अर्द्धशासकीय पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। वहीं अस्पताल की एम्बुलेंस के निजी उपयोग पर 4,000 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया, साथ ही विशेष आवश्यकता वाली संस्थाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा जिला चिकित्सालय परिसर की जर्जर स्थिति को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग को निरीक्षण कर आवश्यक मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए। रोगी कल्याण समिति के अंतर्गत संचालित दुकानों के किराये में वृद्धि को लेकर भी चर्चा की गई और नियमानुसार निर्णय लेने की बात कही गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. नरेश गोन्नाड़े, सिविल सर्जन डॉ. सुशील कुमार दुबे, आरकेएस नोडल अधिकारी डॉ. उदय पराड़कर, आरएमओ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन के इन फैसलों से जिला अस्पताल में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025