क्षेत्रीय
29-Dec-2025


देहाथ पुलिस बुलेट से फटाखा फोड़ने वालों पर कर रही कार्यवाहीं छिंदवाड़ा (ईएमएस)।। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसीक्रम में देहात थाना पुलिस ने सोमवार को बुलेट मोटरसाइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज आवाज में पटाखा फोड़ने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे व सीएसपी अजय राणा के निर्देशन में जिलेभर में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत देहात थाना प्रभारी द्वारा सोमवार को कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार बुलेट क्रमांक डब्ल्यूबी 20 एपी 1090 के चालक अभिषेक चौकसे, पिता दिमाकचंद चौकसे, उम्र 29 वर्ष, निवासी गुरैया द्वारा वाहन में अवैध रूप से साइलेंसर लगाकर अत्यधिक शोर किया जा रहा था, जिससे आमजन को परेशानी हो रही थी। मौके पर वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। थाना प्रभारी देहात गोविंद सिंह राजपूत ने युवक को सख्त हिदायत दी कि भविष्य में इस प्रकार के मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग न करें। साथ ही बताया गया कि इस तरह की मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025