छिंदवाड़ा (ईएमएस)।। हर्रई विकासखंड में इन दिनों बीईओ कार्यालय में होने वाली अनिमिताओ को लेकर लगातार खबरे सामने आ रही है। प्रभारी बीईओ प्रकाश कालंबे को हटाने के लिए शिक्षकों ने मोर्चा खोला हुआ है। दूसरी तरफ ट्रायबल विभाग के सहायक आयुक्त सतेंद्र सिंह मरकाम इस मामले में बीईओ को नोटिस देकर भूल चुके है। सूत्रों की माने तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रिश्वतखोरी का खुला खेल ऑन लाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से चल रहा है। बीईओ कार्यालय से लेकर सहायक आयुक्त कार्यालय तक रिश्वत का प्रसाद बांटने की बात कहीं जा रही है। इस मामले में अब एक फोन पे में रिश्वत का मामला सामने आया है। जिसमें कार्यालय में पदस्थ नेहरू द्वारा फोन पे में पांच हजार रूपए लिए गए है। इसे लेकर एक शिक्षक ने आरोप लगाया है वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि कार्यालय में पदस्थ जय भगवान भी करीब एक साल पहले सेवा निवृत्त हो चुके है। लेकिन उन्हें अभी भी कार्यालय की कुर्सी से मोह भंग नहीं हुआ है। कमाई के चक्कर में वे दफ्तर में बैठ कर काम कर रहे है और बीईओ साहब के नाम से खुलेआम रिश्वत मांग रहे है। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025