क्षेत्रीय
29-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मेडिकल कॉलेज सिम्स में अलंकृत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में साहित्यिक समिति, सांस्कृतिक समिति, खेल समिति उपस्थित रही जो चिकित्सा शिक्षा संस्थान की उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां अलंकृत के पोस्टर का उद्घाटन डीन डॉ अभय कुमार एवं फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ विवेकानंद वाघमारे द्वारा किया गया। इसके उपरांत सभी कमेठी के ध्वज को लेकर छात्रों ने परेड की जिसमें डीन समेत सभी चिकित्सा शिक्षक एवं अधिकारी शामिल हुए। इसके पश्चात मृदंग संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर हरेंद्र नारायण, सीईओ अग्रिम कुमार, आईएमए प्रेसिडेंट डॉ अल्पना शुक्ला उपस्थित थे। कार्यक्रम में एमबीबीएस एवं पैरामेडिकल छात्रों और फैकल्टी द्वारा सुमधुर गायन एवं संगीत वादन का शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नितीन गोसेवाडे एवं आभार प्रदर्शन डॉ रुपेश साहू द्वारा किया गया। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025