छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भावंातर पोर्टल में मेंटेनेंस के कारण कृषि उपज मंडी में भावांतर में खरीदी जा रही सोयाबीन की खरीदी बिक्री आज से तीन दिन तक नहीं होगी। ध्यान रहे भोपाल से संचालित इस पोर्टल में अपेडे का काम मंगलवार 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक किया जाना है। इसीलिए यह पोर्टल 30,31 दिसंबर और 1 जनवरी को अस्थायी रूप से बंद रहेगा। कुसमेली मंडी प्रबंधन ने बताया कि इन तीन दिनों में भावंातर का नीलामी काम बंद रहेगा। सभी किसानों से इन तारीखों में सोयाबीन बिक्री के लिए न लाने के लिए कहा गया है। इस संबंध में गत दिवस मंडी परिसर में भी अनाउंसमेंट कर दिया गया है। ध्यान रहे सरकार इस साल सोयाबीन केा भावंातर योजना में खरीद रही है। 24 अक्टूबर से यह खरीदी शुरू की गई है। छिंदवाड़ा में कुसमेली स्थित कृषि उपज मंडी में भी इसकी खरीदी की जा रही है। मंडी में अब तक 15 हजार क्विंटल से ज्यादा का सोयाबीन इस योजना मेें किसान सरकार को बेच चुके हैं। इस बार जिले में सोयाबीन को भावांतर येाजना में बेचने के लिए 1800 से ज्यादा किसानों ने पंजीयन कराया है। भावांतर की यह खरीदी 15 जनवरी तक होगी। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025