क्षेत्रीय
29-Dec-2025


्रछिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्य प्रदेश राज्य कराटे प्रतियोगिता गत दिवस छिंदवाड़ा में संपन्न हुई। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के कराते खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गो में हिस्सा लिया। पीजी कालेज में हुई इस प्रतियोगिता में भोपाल के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। सीनियर एवं अंडर 21 वर्ष पुरुष,महिला वर्ग में 150 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रदेश सचिव महेश कुशवाहा ने बताया कि अंडर 21 महिला काता स्पर्धा में गोल्ड मुस्कान माँझी मार्शल आर्ट एकेडमी भोपाल, सिल्वर मेडल निधि नुनहेट बालाघाट, ब्रोंज मेडल जिज्ञासा जबलपुर और स्मिति कुमारी ग्वालियर को मिला। पुरुष वर्ग में गोल्ड चिराग़ पवार भोपाल, सिल्वर मेडल हर्षित तिवारी भोपाल, ब्रोंज मेडल रक्षांश आम्रवंशी और मानस शुक्ला भोपाल ने हासिल किया। सीनियर कुमिते 60 किलो में गौरव सिंधिया जबलपुर ने गोल्ड, सिल्वर मेडल सुयश गुर्जर भोपाल और ब्रोंज मेडल रोहित कुमार हरदा और सोमगिरी भोपाल को मिला। 55 किलो में गोल्ड भोपाल के आशीष तिवारी सिल्वर मेडल जबलपुर के सेजल उपाध्याय और ब्रोंज मेडल राजवीर सिंह भोपाल और लोकेश प्रधान जबलपुर ने अर्जित किया। प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में रेफ़री कमीशन चेयरमैन वर्ल्ड कराटे फेडरेशन रेफ़री प्रतीक शर्मा इंदौर , सेक्रेटरी विजय साहा एशियन कराटे फेडरेशन रेफ़री भोपाल एवं राष्ट्रीय रेफ़री काउंसिल ने प्रतियोगिता संपन्न कराई। डिस्ट्रिक स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन छिंदवाड़ा के उपाध्यक्ष श्याम दुपारे, महासचिव ओंकार मोहबे, सह सचिव रवींद्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष हनुमान तिवारी ने भी सहयोग दिया। सभी स्वर्ण पदक विजेता कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025