क्षेत्रीय
29-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। भाजपा वंशवाद की बेल है, जो देश,समाज,धर्म,जाति और युवाओं के भविष्य को पूरी तरह बर्बाद कर रही। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजेश पाटिल ने कहा कि आकाश विजयवर्गी, कैलाश विजयवर्गी, विश्वास सारंग, कैलाश नारायण सारंग से लेकर हजार नामों की लिस्ट हैं। भाजपा की यह वंशवाद की बेल है जो दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार की गति से बढ़ रही। कांग्रेस पर परिवारवाद का बयान देकर उसके नेता अपनी पार्टी के वंशवाद को छिपा रहे, किन्तु जनता जागरूक है वह सबकुछ जानती है। पाटिल ने कहा कि परमार उस पार्टी की पैरवी कर रहे हैं, जिनके नेताओं ने आदिवासी भाइयों की जमीनों को हड़पने ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025