क्षेत्रीय
29-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय महासभा का जिलाअध्यक्ष राजकुमार पटेल केा बनाया गया है। पूर्व जिला अध्यक्ष रघुवीर मोहने ने बताया कि गोदड़ देव मंदिर प्रांगण, नीलकंठी कला में किरार महासभा की चुनाव प्रक्रिया के लिए गत दिवस जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें 10 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष चयन प्रक्रिया में भाग लिया। निर्वाचन समिति के 18 सदस्यों द्वारा सामाजिक लोगों की जन भावना अनुसार सर्वसम्मति से जटामा निवासी राजकुमार पटेल को किरार महासभा का जिला अध्यक्ष चुना। पूरी प्रक्रिया समाज के वरिष्ठों की उपस्थिति में संपन्न हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष को उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने बधाई दी है। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025