क्षेत्रीय
छिंदवाड़ा (ईएमएस)। दादाजी धुनिवाले का पुण्य स्मरण समारोह 1 जनवरी को अनगढ़ हनुमान मंदिर में मनाया जाएगा। सुबह दस बजे से लेकर शाम तक विविध धार्मिक आयोजन यहंा नागेंद्र ब्रह्मचारी ओर पंगलानंदजी महाराज के सानिध्यमें होंगे। कार्यक्रम में आंचलकुंड के दादा दलेपशाहजी, इकलबिहरी दरबार के संजय धारे और खंडवा से किशोर कृष्णानंद बाबाजी भी उपस्थित रहेंगे। सुबह दस बजे अभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दोपहर को सत्यनारायण कथा तथा हवन, 3 बजे से भजन और शाम 6 बजे महाआरती के बाद प्रसाद तिवरण होगा। मुख्य अतिथि के रूप में विजय पांडे, शिव मालवी, टिंकू कश्यप आदि विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025