क्षेत्रीय
29-Dec-2025


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पेंशनर भवन परिसर में स्व. अविनाश उपासनी नैतिक शिक्षा उपक्रम के अंतर्गत तरूणाई नि:शुल्क वाचनालय के तत्वावधान में पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई है। दोदिनी इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार को महापौर विक्रम अहाके ने किया। प्रदर्शनी में हिन्दी साहित्य, विवेकानंद सहित्य, बाल साहित्य, विज्ञान, पर्यावरण,उपन्यास, इतिहास, विज्ञान, दर्शन और बाल साहित्य सहित दो हजार से अधिक पुस्तकों को नि:शुल्क अध्ययन के लिए उपलब्ध कराया गया है। पुस्तक प्रेमियों को न सिर्फ पढ़ने का अवसर मिलेगा, बल्कि पुस्तकालय की संस्कृति से पुन: जुड़ने का मौका भी मिलेगा। महापौर ने कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ पुस्तकों के प्रति प्रेम जगाते हैं। बल्कि युवाओं में ज्ञान और संस्कारों की ज्योति भी प्रज्वलित करते हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद एसएस सालोडकर,शिक्षाविद अब्दुल हक खान,उपन्यासकार गोवर्धन यादव ,ललित दुबे,अवधेश तिवारी,सुरेंद्र वर्मा, नेमीचंद व्योम, डॉ. विजय कलमधार, शेफाली शर्मा, मोहिता जगदेव आदि मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 29 दिसंबर 2025