प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान तेल अवीव (ईएमएस)। इजरायल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, इजराइल प्राइज, से जुड़ी है, जो कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2026 में दिया जाएगा। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसका ऐलान कर कहा कि ट्रंप को यह सम्मान उनकी इजरायल के प्रति मित्रता और आतंकवाद के खिलाफ साझा संघर्ष में योगदान के लिए दे रहे है। नेतन्याहू ने ट्रंप को “अब तक का इजरायल का सबसे बड़ा दोस्त” बताकर कहा कि यह निर्णय पूरे इजरायल समाज की भावना को दर्शाता है। पुरस्कार की खास बात यह है कि यह आमतौर पर इजरायली नागरिकों या स्थायी निवासियों को मिलाता है। लेकिन इसमें यहूदी समुदाय के लिए विशेष योगदान की श्रेणी भी है, जिसके तहत यह सम्मान गैर-इजरायली को भी दिया जा सकता है। इससे पहले यह सम्मान भारतीय कंडक्टर जुबिन मेहता को 1991 में मिला था। इस तरह ट्रंप इस सम्मान को प्राप्त करने वाले कुछ ही गैर-इजरायली लोगों में शामिल हो जाएंगे। ट्रंप ने पुरस्कार को पाकर खुशी जताकर कहा कि यह उनके लिए काफी चौंकाने वाला और बेहद सराहनीय है। उन्होंने संकेत दिया कि वे इजरायल आकर पुरस्कार ग्रहण कर सकते हैं। इजराइल प्राइज, आमतौर पर इजरायल के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर समारोह में दिया जाता है। हालांकि, ट्रंप को अब तक नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिला है, इस लेकर उन्होंने कई बार निराशा जताई है। वह खुद को वैश्विक शांति दूत के रूप में प्रस्तुत करते रहे हैं और दावा कर चुके हैं कि उन्होंने कई युद्ध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्हें फीफा पीस प्राइज से सम्मानित किया गया था। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप ने कई बार परंपराओं को तोड़ा और बाद में दुनिया ने महसूस किया कि उनके निर्णय सही थे। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए इजरायल ने इस बार परंपरा तोड़ते हुए किसी गैर-नागरिक को इजराइल प्राइज देने का निर्णय लिया है। यह सम्मान राजनीतिक धड़े से ऊपर उठकर इजरायल और वैश्विक समुदाय में उनके योगदान को मान्यता देने वाला कदम है। आशीष दुबे / 30 दिसंबर 2025