क्षेत्रीय
31-Dec-2025
...


:: स्मार्ट सिटी कार्यालय में पीएचई और निगम अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार, डोर-टू-डोर बंटेंगे ओआरएस और क्लोरीन :: इन्दौर (ईएमएस)। भागीरथपुरा क्षेत्र में फैली बीमारी को रोकने के लिए नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को पीएचई और निगम अधिकारियों के साथ नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में एक हाई-प्रोफाइल बैठक की। प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के तुरंत बाद आयोजित इस बैठक में आयुक्त ने पेयजल व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त करने और संक्रमण के स्रोत को जड़ से खत्म करने का रोडमैप तैयार किया। आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव और पीएचई की टीम को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्र की पूरी जल वितरण प्रणाली की मैपिंग की जाए। विशेषकर उन मुख्य लाइनों की जांच की जाए जो पेयजल टंकियों को भरती हैं। इसके साथ ही आसपास के निर्माण कार्यों की भी पड़ताल की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि कहीं किसी निर्माण की वजह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त तो नहीं हुई है जिससे गंदा पानी पेयजल में मिल रहा हो। बैठक में तय किया गया कि जब तक पेयजल लाइनों की शुद्धता सुनिश्चित नहीं हो जाती, तब तक पूरे प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से सुरक्षित जल प्रदाय किया जाएगा। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क करेंगी और उन्हें ओआरएस (ORS) पैकेट व क्लोरीन की गोलियां वितरित करेंगी। :: विशेष सफाई और मुनादी के निर्देश :: आयुक्त ने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ-साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट (मुनादी) करने के निर्देश दिए हैं। नागरिकों को बार-बार जागरूक किया जाएगा कि वे केवल उबालकर ही पानी पिएं। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया सहित तकनीकी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।